कोटा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने कोटा पहुंचे. कोटा एयरपोर्ट पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री का राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर स्थानीय विधायकों ने पदाधिकारी ने स्वागत कर अगवानी की.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कोटा पहुंचने पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उपचुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिलने जा रही है केंद्र और राज्य की सरकार है जिस तरह से जनहित में कार्य कर रही हैं जनता को समर्पित सरकार के प्रति जनता का विश्वास है और राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित अन्य स्थानों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी.
उन्होंने मतदाताओं से भी अपील करते हुए कहा कि लोग घरों के बाहर निकलकर लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी दर्ज करवाए और लोकतंत्र को मजबूत करें. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला के शादी के आशीर्वाद समारोह में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से उनका बहुत पुराना रिश्ता है.
स्पीकर ओम बिरला के लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने पर उन्होंने इसको गौरव बताया साथ ही कहा कि उनके कार्यकाल में अभूतपूर्व फैसले लोकसभा में हुए हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई इबारत लिख रहा है. सीएम मोहन यादव का आज कोटा में कोचिंग स्टूडेंटस के साथ संवाद का भी कार्यक्रम है.