नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई शनिवार को होगी. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी. शनिवार को ED मामले में अपना पक्ष रखेगी.
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग मामला
— First India News (@1stIndiaNews) April 5, 2024
मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई कल, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी सुनवाई...#Delhi #FirstIndiaNews @msisodia pic.twitter.com/MHmaWtaLuU
पिछली सुनवाई में सिसोदिया की वकील की दलील थी. कहा था-'जांच एजेंसी ये साबित नहीं कर पाई है कि पैसा मुझ तक पहुंचा है. सिसोदिया की भूमिका को लेकर जांच पूरी हो चुकी है. अब हिरासत में रखने का कोई औचित्य नहीं है,ट्रायल में देरी हो रही है. किसी आरोपी को अनिश्चित काल तक जेल में नहीं रखा जा सकता है.