नई दिल्लीः देश में इस बार मानसून का मंगल प्रवेश समय से पहले हुआ है. ऐसे में आम जन को राहत मिलती नजर आने लगी थी लेकिन इसके बावजूद भी भीषण गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. जिसका कारण 10 जून को मानसून गुजरात की सीमा पर आकर ठिठका गया. और इसके बाद से अभी तक मानसून आगे नहीं बढ़ पाया है.
गुजरात, एमपी, छत्तीसगढ़ की दक्षिण सीमा पर मानसून ठहरा हुआ है. जिसनें भीषण गर्मी के बीच लोगों का इंतजार लंबा कर दिया है. हालांकि इसी बीच एक अनुमान के मुताबिक आज से मानसून गुजरात से आगे बढ़ने की संभावना है.
पश्चिम विक्षोभ के कारण आज से 20 जून के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की बारिश होने की संभावना है