मानूसन में बेमियादी बारिश ने उड़ाई नींद ! 41 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश, कई जगह बने बाढ़ जैसे हालात

मानूसन में बेमियादी बारिश ने उड़ाई नींद ! 41 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश, कई जगह बने बाढ़ जैसे हालात

जयपुरः मानूसन में बेमियादी बारिश ने नींद उड़ाई दी है. जुलाई में ही 41 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. अजमेर में दर्जनों कालोनियां डूबीं है. ऐसे में लोगों को रेस्क्यू किया गया है. प्रदेश में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने है. अजमेर,बूंदी,पाली में बाढ़ के हालात बने है. जिसके चलते जीवन बेपटरी हुआ है. 

बीते 2 दिन से  टोंक,दौसा,बूंदी,नागौर,जोधपुर,अजमेर,ब्यावर, पाली,स.माधोपुर जिले में कई स्थानों पर 10 इंच तक बारिश हुई है. प्रदेश में अब तक औसत से 118.73% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. 16 जिलों में मानसून मीटर 400 MM से ऊपर पहुंच गया है. वहीं अजमेर में तीन लड़कियों की नाड़ी में डूबने से मौत हो गई.  

रामदेवसर तालाब छलकाः
पोकरण में मानूसन की दूसरी बारिश से धोरों की धरा तर-बतर हुई है. पोकरण में 103 MM बारिश के साथ ग्रामीण इलाकों में जमकर बारिश हुई. नाचना में 85 तो फलसूंड क्षेत्र में 60 MM बारिश दर्ज की गई. भारी बारिश के चलते रामदेवरा का रामसरोवर तालाब लबालब हो गया है. पोकरण के सालम सागर और रामदेवसर तालाब भी छलके है. किसानों को खरीफ की फसलों में अच्छी पैदावार की उम्मीद है.