जयपुर: राजस्थान में इन दिनों मानसून मेहबान है. इसके चलते मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 13 जिलों में ऑरेंज तो 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
दौसा, अलवर, करौली, सवाईमाधोपुर, अजमेर, भरतपुर, नागौर, धौलपुर, टोंक, भीलवाड़ा, जयपुर, बारां, कोटा, जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश का दौर होने के साथ ही कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है.
वहीं जयपुर शहर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, बूंदी, झालावाड़, जोधपुर, पाली, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
जयपुर के कई इलाकों में बारिश:
अगर बात राजधानी जयपुर की करें तो जयपुर में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है. जयपुर के करीब-करीब सभी इलाकों में बारिश हो रही है. अल सुबह से राजधानी के कई इलाकों में बारिश हो रही है. 22 गोदाम, सिविल लाइंस, रामबाग, सोडाला, टोंक रोड, JLN मार्ग, परकोटा, मानसरोवर समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है.
#Jaipur: प्रदेश में मानसून एक्टिव
— First India News (@1stIndiaNews) September 7, 2024
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट, 13 जिलों में ऑरेंज तो 15 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट, दौसा, अलवर, करौली, सवाईमाधोपुर...#RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate @IMDJaipur @TonkZiya pic.twitter.com/4b1Bg5wnzm