राजस्थान में एक बार फिर मानसून एक्टिव, जयपुर में झमाझम बारिश, दिल्ली रोड पर निचले इलाकों में जल जमाव की स्थिति

राजस्थान में एक बार फिर मानसून एक्टिव, जयपुर में झमाझम बारिश, दिल्ली रोड पर निचले इलाकों में जल जमाव की स्थिति

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश का दौर जारी है. शहर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. तेज बारिश से सड़कों पर पानी भरा गया. दिल्ली रोड पर निचले इलाकों में जल जमाव की स्थिति है. जिला कलेक्ट्रेट के आसपास सड़कों पर पानी बह रहा है. 

दिल्ली रोड पर बरसात से सड़कें बनी दरिया:
तेज बारिश से शहर की सड़कों पर बारिश का पानी भर गया. आपको बता दें कि दिल्ली रोड पर बरसात से सड़कें दरिया बन गई है. खोले के हनुमान के सामने 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है. वाहनों का लंबा जाम लग गया है, एम्बुलेंस सेवा तक प्रभावित है. पानी में स्थानीय बच्चे तैरते दिखाई दिए.

राजस्थान में एक बार फिर मानसून एक्टिव:
आपको बता दें कि राजस्थान में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में बारिश का 'येलो' अलर्ट जारी किया है. भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, बारां, कोटा टोंक, बूंदी, झालावाड़ भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, झुंझुनूं, सीकर, जिलों में अलर्ट जारी किया है. कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आगामी 3 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है.