VIDEO: राजस्थान में मानसून मेहरबान, जयपुर के कई इलाकों में हो रही बारिश, सड़कों पर भरा पानी

जयपुर: राजस्थान में मानसून मेहरबान है. प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है. जयपुर में गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे तेज बारिश शुरू हो गई. तेज बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है. राजधानी में जयपुर में झमाझम बारिश हो रही है. 

जयपुर के कई इलाकों में बारिश हो रही है. 22 गोदाम, सी-स्कीम, सोडाला, टोंक रोड, लालकोठी, रामबाग, JLN मार्ग, परकोटा, सिंधी कैंप, रेलवे स्टेशन सहित कई इलाकों में बारिश हो रही है. इससे वाहन चालको को परेशानियों का सामना करना पड रहा है. राजस्थान में मानसून एक्टिव है. मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया था.

भीलवाड़ा, अजमेर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. साथ ही कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना जताई है. वहीं करौली, सवाई माधोपुर टोंक, चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा, पाली जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई.