जयपुर: राजस्थान में मानसून मेहरबान है. मौसम विभाग राजस्थान के 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, अजमेर, सवाई माधोपुर, टोंक जिले में अलर्ट जारी किया गया है.
यहां पर मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से तेज बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही कहीं कहीं तेज हवा के साथ बारिश की भी संभावना जताई है. वहीं बात अगर राजधानी जयपुर की करे तो यहां आसमां में काली घटाएं छाई हुई है. यहां रुक- रुककर बारिस हो रही है.
जयपुर में हो रही झमाझम बारिश से जेएलएन मार्ग, अजमेर रोड, टोंक रोड, मालवीयनगर, सहित कई जगह जलभराव से आमजन को परेशानी भी हो रही है. सड़कें भी पानी से लबालब हो गई है.
#Jaipur: प्रदेश में मानसून मेहरबान
— First India News (@1stIndiaNews) July 7, 2024
मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का ऑरेंज अलर्ट, प्रदेश के 9 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जयपुर, दौसा, अलवर...#RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate @TonkZiya pic.twitter.com/A7g03M7dn9