राजस्थान में 4 दिन से मानसून सुस्त, अगले 24 घंटे में फिर एक्टिव होने का आसार

राजस्थान में 4 दिन से मानसून सुस्त, अगले 24 घंटे में फिर एक्टिव होने का आसार

जयपुर: राजस्थान में 4 दिन से मानसून सुस्त है. अगले 24 घंटे में मानसून के फिर एक्टिव होने के आसार है. राजस्थान के कुछ इलाकों में हुई हल्की से मध्यम बारिश हुई. मानसून सुस्त रहने से उमस और गर्मी से लोग परेशान है. अगले 5 दिन तक पूर्वी राजस्थान सहित कोटा,अजमेर और उदयपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई. 

बंगाल की खाड़ी में का दबाव क्षेत्र बनने से मानसून सक्रिय होगा. आपको बता दें कि इस मानसून बीसलपुर बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी चलने का इंतजार हो रहा है. पिछले 10 साल के भीतर 8 बार जुलाई में ही त्रिवेणी से पानी की आवक शुरू हुई. मात्र दो बार जून के अंत में त्रिवेणी से पानी की आवक हुई. 

पिछले साल 28 जून को त्रिवेणी चली थी. जुलाई के दूसरे पखवाड़े में ही त्रिवेणी से पानी की आवक होती रही है. त्रिवेणी से करीब 100 किलोमीटर का सफर तय कर पानी बीसलपुर पहुंचता है. बीसलपुर बांध के बहाव क्षेत्र में पानी का मुख्य स्रोत त्रिवेणी है.