जयपुरः प्रदेश में अब मानसूनी बारिश आफत बनने लगी है. मानसूनी सीजन में इस बार औसत से 109 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. अतिवृष्टि से प्रदेश के कई गांवों का संपर्क कट गया है. वहीं घरों में पानी भर गया है. अजमेर, पुष्कर, बूंदी, सवाई माधोपुर, पाली समेत कई शहरों में हालात बिगड़े है. लगातार बारिश से कई नदी, नाले, बांध ओवरफ्लो हो गए है.
भारी बारिश के चलते आज कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, बूंदी, राजसमंद में स्कूल नहीं खुले है., नागौर-पाली में प्राइवेट स्कूल बंद रहे. सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर से मायापुर डूंगरी, टापरी गुजरान और भाई-भाई की ढाणी का संपर्क कट गया है.
6 लोगों की जान गईः
सवाईमाधोपुर के करेल गांव के घरों में 2-2 फीट तक पानी भर गया है. पिछले 26 घंटे में बारिश जनित हादसों में 6 लोगों की जान गई है. अजमेर के किशनगढ़ में तालाब में डूबने से 3 लड़कियों की मौत हो गई है. सवाई माधोपुर नाले में गिरने 4 साल के बच्चे की मौत हुई. बाढ़ के कारण मुश्किल में फंसे 27 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.
तालाब में डूबा एक युवक लापताः
बूंदी के दुगारी गांव में पानी में बहे व्यक्ति की तलाश जारी है. वहीं टोंक में शुक्रवार रात को बहे बाइक सवार युवक का शव मिला. ऐसे ही जोधपुर के सूरसागर इलाके के तालाब में डूबा एक युवक लापता है. बारां जिले के कोटड़ी सुंडा गांव में पार्वती नदी में 2 ट्रैक्टर और ट्रॉली बह गए.