गुलाबीनगरी में चुपके-चुपके दी मानसून ने दस्तक, इस बार 3 दिन पहले हुई एंट्री

जयपुर : राजस्थान में मानसून ने समय पर एंट्री करने के बाद जयपुर में भी चुपके से दस्तक दे दी। राजधानी में मानसून 30 जून को पहुंचता है, लेकिन इस बार मानसून ने 3 दिन पहले एंट्री ले ली है.

पिछले 6 साल में तीसरी बार ऐसा हुआ जब समय से पहले मानसून आया है. दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की अरब सागर ब्रांच के एक्टिव होने और मानसून जेट स्ट्रीम की स्पीड 70 से 75 किमी प्रतिघंटा होना इसका कारण बना है.

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून एंट्री के साथ ही एक्टिव मोड पर है. राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के ऊपर कन्वर्जन जोन बना हुआ है. मानसून जेट स्ट्रीम की अरब सागर ब्रांच एक्टिव होने से अच्छी बारिश हो रही है. 

राजस्थान, गुजरात और उत्तरी राज्यों में ब्रांच एक्टिव होने से अच्छी बारिश है. मानसून का फ्लो अच्छा रहने से यह अपने साथ भरपूर नमी ला रहा है. अगले दो हफ्ते तक मानसून का फ्लो रहने से जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.