NEET पर चर्चा की मांग को लेकर संसद में जोरदार हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने सबसे पहले वरिष्ठ नेताओं के निधन पर शृद्धांजलि दी. 

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के 10 मिनट बाद ही सदन में NEET को लेकर हंगामा शुरू हो गया. विपक्ष ने NEET पर चर्चा की मांग की. लेकिन अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के बीच में कभी स्थगन प्रस्ताव नहीं लिया जाता.

जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में हंगामा बढ़ता देख लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया है. तो वहीं राज्यसभा में भी विपक्ष ने NEET पर हंगामा किया जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही भीदोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.