बलरामपुर: नानी के घर बकरीद मनाने आई 4 बहनों की नदी में डूबने से मौत हो गई है. मामला उत्तर प्रदेश के बलरामपुर इलाके का है, जहां पर यह हादसा हुआ. आपको बता दें कि चारों बहनें अपने नानी के घर पर बकरीद मनाने के लिए आई थी. उसी बीच में नानी के घर से 4 बहनें बगल में नदी में नहाने गई थीं, जहां यह हादसा हुआ.
नदी में डूबने से कालू निवासी 4 लड़कियां रेशमा, अफसाना, गुड्डी, लल्ली की कुवानो नदी में डूबने से मौत हुई. रेहरा बाजार के बनकट गांव में नानी के घर आई हुई थी. पुलिस ने चारों लड़कियों के शव बरामद किए. आपको बता दें कि 4 बच्चियों के नदी में डूबने की सूचना मिलने पर मौके पर काफी संख्या में क्षेत्र वासी पहुंचे. तब तक चारों बहनों की नदी में डूबने से मौत हो चुकी थी.
यह चारों बहनें घर से करीब 3 बजे नहाने के लिए निकली थीं. लेकिन काफी देर के बाद जब घर ना लौटी बच्चियां तब घर के लोग ढूंढने लगे ढूंढते-ढूंढते नदी की तरफ गए तो चारों बच्चियां एक साथ डूबी पाई गई थीं. काफी खोजबीन करने के बाद शव बरामद हुआ.