जयपुर: राजस्थान में कल से फिर तीन दिन से सुस्त पड़ा मानसून एक्टिव होगा. भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग में कल से फिर बारिश शुरू होने की संभावना है. 17 से 19 सितंबर तक तीनों संभागों के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक इस मानसून सीजन का यह आखिरी बारिश का दौर है. हालांकि आज किसी भी जिले के लिए बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया. राज्य में अब तक 668.5 एमएम के साथ औसत से 61% ज्यादा बारिश हो चुकी है. कल प्रदेश के सभी जिलों में मौसम ड्राई रहा.
धूप निकली और आसमान साफ रहा. झालावाड़, भरतपुर और उदयपुर में कल एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई. राजधानी जयपुर में भी दोपहर में कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई. वहीं श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में कल तेज गर्मी रही, पारा 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
प्रदेश में कल से फिर एक्टिव होगा तीन दिन से सुस्त पड़ा मानसून:
-भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग में कल से फिर बारिश शुरू होने की संभावना
-17 से 19 सितंबर तक तीनों संभागों के जिलों में हो सकती हल्की से मध्यम बारिश
-मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक इस मानसून सीजन का यह आखिरी बारिश का दौर
-हालांकि आज किसी भी जिले के लिए बारिश का अलर्ट नहीं किया गया जारी
-राज्य में अब तक 668.5 एमएम के साथ औसत से 61% ज्यादा हो चुकी बारिश
-कल प्रदेश के सभी जिलों में मौसम ड्राई रहा, धूप निकली और आसमान साफ रहा
-झालावाड़, भरतपुर और उदयपुर में कल एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई
-राजधानी जयपुर में भी दोपहर में कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई
-वहीं श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में कल तेज गर्मी रही, पारा 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया