मरुधरा में समय से पहले 22 से 25 जून के बीच दस्तक देगा मानसून, ला नीना के विकसित होने से प्रदेश में जमकर होगी बारिश

जयपुरः गर्मी के चढ़ते पारे के बाद अब आम जन को इंतजार तो बस मानसून का. आखिर एक ही आस जो इस भीषण गर्मी से छुटकारा दिलाईगी. और वो है मानसून के आगाज का. मानसून का इंतजार अब सता रहा है. हालांकि अब मानसून जल्द प्रदेश में दस्तक देने जा रहा है. 

समय से पहले 22 से 25 जून के बीच मरुधरा में मानसून दस्तक देगा. अभी गुजरात और छत्तीसगढ़ के दक्षिण क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है. ऐसे में अब जल्द ही मानसून राजस्थान में प्रवेश करेगा. जिसका एक बड़ा कारण मानसून की रुकावट 'अल नीनो' खत्म हुआ और 'ला नीना' सक्रिय हो गया है. 

ला नीना के विकसित होने से प्रदेश में जमकर बारिश होगी. इस बार मानसून में प्रदेश में 104 फीसदी से ज्यादा बारिश होगी. जो कि हाल बेहाल प्रदेशवासियों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है.