संसद की सुरक्षा में लगे 1400 से ज्यादा CRPF जवानों को बुलाया वापस, अब ये संभालेंगे सुरक्षा की कमान

संसद की सुरक्षा में लगे 1400 से ज्यादा CRPF जवानों को बुलाया वापस, अब ये संभालेंगे सुरक्षा की कमान

नई दिल्लीः 13 दिसंबर 2023 को संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद अब संसद की सुरक्षा का जिम्मा CISF के हाथों में दिया गया है. सुरक्षा में चूक के बाद ये बड़ा फैसला लिया गया है. और CISF को जिम्मा सौंपा गया है. 

ऐसे में संसद की सुरक्षा में लगे 1400 से ज्यादा CRPF जवानों को वापस बुला लिया गया है. अब  CISF ने पार्लियामेंट की सिक्योरिटी का जिम्मा संभाला है. अब CISF के 3317 जवान इसकी सुरक्षा करेंगे. संसद के सभी एंट्री और एग्जिट गेट, वॉच टावर पर तैनाती हुई है. 

पिछले 10 दिन से CISF के जवान ट्रेनिंग ले रहे थे. NSG के ब्लैक कमांडों के साथ इन्हें ट्रेनिंग दिलवाई गई. 13 दिसंबर 2023 को संसद की सुरक्षा में चूक हुई थी. विजिटर्स गैलरी से बैठे 2 युवकों ने अपने जूतों से छिपा पीला स्प्रे भवन में फैला दिया था. 5 लेयर की सुरक्षा तोड़कर लोकसभा में घुसे थे और हंगामा किया था. इसके बाद अब सुरक्षा का जिम्मा CISF मिला है.