गुलाबी नगर में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब! जयपुर में 40 हजार से ज्यादा हुई पर्यटकों की आवक

गुलाबी नगर में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब! जयपुर में 40 हजार से ज्यादा हुई पर्यटकों की आवक

जयपुर: गुलाबी नगर में शनिवार को चप्पे-चप्पे पर पर्यटक नजर आए. पर्यटकों की भारी आवक के चलते पर कोटे में घंटे जाम लग रहा. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से लेकर आमेर, नाहरगढ़, जयगढ़ , कनक घाटी, जल महल, जंतर मंतर, सिटी पैलेस, हवा महल, ईसरलाट, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया सभी जगह लंबा जाम देखने को मिला. शनिवार को  राजधानी जयपुर में 40 हजार से ज्यादा पर्यटकों की आवक हुई. ऐसे में यातायात पुलिस, पर्यटन और पुरातत्व विभाग के कर्मचारी, होमगार्ड और पर्यटक सहायता बल के जवान पर्यटक और पर्यटक वाहनों को व्यवस्थित करने में काफी मशक्कत करते नजर आए.

पुरातत्व निदेशक डॉ पंकज धरेंद्र में सभी स्मारकों के अधीक्षकों को भी अगले दो दिन पर्यटकों की संभावित आवक के चलते व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं. आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि आज 9 हजार से ज्यादा संख्या में पर्यटक आमेर महल घूमने के लिए पहुंचे. पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीब 150 सुरक्षाकर्मी लगे हुए हैं. भीड़ ज्यादा होने पर लाइन बनवा कर अंदर भेजा जाता है. किसी पर्यटक को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं. छोटे रास्ते होने के चलते सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है.

ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा जाम की स्थिति को संभाला गया. इसी तरह डीएफओ जगदीश गुप्ता ने बताया कि नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और हाथी गांव मैं भी लगातार पर्यटकों की जोरदार आवक देखने को मिली है. अवकाश के चलते झालाना और आमागढ़ लेपर्ड सफारी हाउसफुल चल रही है. रेंज अधिकारी जगदीश शर्मा व अन्य स्टाफ को पर्यटकों की आवक को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था को मुस्तैद रखने के निर्देश दिए हैं.