जयपुरः प्रदेश में पेपरलीक प्रकरण का मोस्ट वांटेड शैतानाराम गिरफ्तार हो गया है. 50 हजार का इनामी आरोपी पुलिस कांस्टेबल शैतानाराम गिरफ्तार हुआ है. पेपर लीक का मुख्य सरगना जोधपुर कमिश्नरेट में 2015 से कार्यरत था. पुलिस के सभी पैंतरे जानता था इसलिए लंबे समय तक चकमा देता रहा.
ऐसे में रेंज की साइक्लोनर टीम पहले स्टील फैक्ट्री के मजदूर बनकर हैदराबद में काम किया. वहां से महत्वपूर्ण सुराग मिलने के बाद श्रीगंगानगर से शैतानाराम को दबोचा. पुलिस की टीम प्रतियोगिता परीक्षा के स्टूडेंट बन कर श्रीगंगानगर पहुंची थी. और वहां से 50 हजार के इनामी कांस्टेबल शैतानराम को धरदबोचा.
आज जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के निर्देश में बड़ी सफलता मिली. अब पुलिस की शैतानाराम से पूछताछ में कई रहस्य से पर्दा उठेगा. पेपर लीक प्रकरण में शामिल अन्य कई वांटेड आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे.