जयपुर: गणेश चतुर्थी के दिन मोती डूंगरी गणेश मंदिर को बड़ी उपलब्धि मिली है. मोती डूंगरी मंदिर को FSSAI का EAT RIGHT सर्टिफिकेट मिला है. फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मानकों पर मोती डूंगरी मंदिर खरा उतरा है.
प्रसाद समेत मंदिर से जुड़ी अन्य खाद्य सामग्री में स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन करने पर सर्टिफिकेट मिला है. देश के चुनिंदा मंदिरों के पास FSSAI का EAT RIGHT सर्टिफिकेट है. 2 साल के लिए FSSAI ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर को यह सर्टिफिकेट दिया है.
#Jaipur: संवाददाता तृप्ति गौतम की रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) September 7, 2024
गणेश चतुर्थी के दिन मोती डूंगरी गणेश मंदिर के नाम बड़ी उपलब्धि, मोती डूंगरी मंदिर को मिला FSSAI का EAT RIGHT सर्टिफिकेट...#RajasthanWithFirstIndia @TriptiGautamFin pic.twitter.com/myYyZR2HAE