माउंट आबू में आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, पर्यटकों के लिए जारी की एडवाइजरी

माउंट आबू में आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, पर्यटकों के लिए जारी की एडवाइजरी

सिरोहीः सिरोही के माउंट आबू में आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. चेतावनी के बाद माउंट आबू उपखंड अधिकारी डॉ. अंशु प्रिया एक्टिव मोड में आ गए है. स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. बत्तीसा बांध एवं नदी नालों एवं माउंट आबू के झरनों पर होने वाली आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगी है. जिसको लेकर आदेश जारी किए गए है. 

प्राकृतिक झरनों पर बैरिकेडिंग लगाकर प्रवेश को निषेध किया है. भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर लाउडस्पीकर पर मुनादी करवाई जा रही है. आगामी आदेशों तक कार्मिकों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए है.