सिरोही: राजस्थान के कई जिलों में गर्मी के तीखे तेवर नजर आ रहे है, तापमान में बढोतरी दर्ज की गई. वहीं सिरोही जिले के माउंट आबू में भीषण गर्मी के बीच पर्यटकों की संख्या बढ गई. माउंट आबू का अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया, ऐसे में पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में लगातार पर्यटकों की संख्या में इजाफा होता दिखाई दिख रहा है और हर रोज हजारों की संख्या में पर्यटक माउंट आबू का रूख कर रहे है.
भीषण गर्मी के बीच राहत पाने के लिए पर्यटक माउंट आबू की खूबसूरत वादियों में भ्रमण कर अपने आप को काफी रोमाचित नजर आ रहे हैं. वहीं यहां पिछले तीन दिनों से मौसम भी सुहावना नजर आ रहा है और दोपहर बाद यहां पर लगातार बारिश भी हो रही है. इससे माउंट आबू में घूमने आने वाले पर्यटकों के चेहरों पर मुस्कुराहट देखने को मिल रही है और सभी इलाकों में पर्यटकों की अच्छी चहल-पहल भी देखी जा रही है.
माउंट आबू पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहा है. पर्यटकों की आवाजाही से पर्यटन स्थल के तमाम बाजार भी गुलजार नजर आ रहे हैं.वहीं नगर पालिका को भी लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त हो रहा है.
माउंट आबू घूमने आए पर्यटकों ने ऐतिहासिक नक्की झील में बोटिंग का आनंद लेते नजर आ रहे है, तो वही पर्यटन स्थल के अलग-अलग खूबसूरत नाजारों को कमरे में भी कैद किया.माउंट आबू के मौसम को लेकर पर्यटक भी उत्साहित नजर आ रहे है.