सर्द हुई माउंट आबू की रातें, तापमापी के पारे में आई गिरावट, आज न्यूनतम तापमान -1 डिग्री रहने का अनुमान

सर्द हुई माउंट आबू की रातें, तापमापी के पारे में आई गिरावट, आज न्यूनतम तापमान -1 डिग्री रहने का अनुमान

माउंट आबू: माउंट आबू की रातें सर्द हुई. तापमापी के पारे में गिरावट आई. आज माउंट आबू का न्यूनतम तापमान -1 डिग्री रहने का अनुमान जताया.  कड़ाके की सर्दी का माउंट आबू में असर दिख रहा है. 

ओस की बूंदों का बर्फ में तब्दील होने का क्रम शुरू हुआ. आज कई इलाकों में हल्की बर्फ की परत जमी. कारों की छत एवं मैदानी इलाकों में बर्फ नजर आ रही है.

सर्द हुई माउंट आबू की रातें: 
-तापमापी के पारे में आई गिरावट
-आज माउंट आबू का न्यूनतम तापमान -1 डिग्री रहने का अनुमान
-कड़ाके की सर्दी का दिख रहा माउंट आबू में असर
-ओस की बूंदों का बर्फ में तब्दील होने का क्रम शुरू
-आज कई इलाकों में जमी हल्की बर्फ की परत
-कारों की छत एवं मैदानी इलाकों में नजर आ रही बर्फ