माउंट आबू: राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन, इस समय कड़ाके की सर्दी की चपेट में है. आज यहां का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. ठंड के कारण स्थानीय जनजीवन प्रभावित हो रहा है, और लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं.
सर्दी में पर्यटकों का मूवमेंट बढ़ा:
वीकेंड के चलते माउंट आबू में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. देशभर से आए सैलानी गुलाबी सर्दी का आनंद ले रहे हैं. नक्की झील, दिलवाड़ा जैन मंदिर और सनसेट पॉइंट जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर चहल-पहल देखने को मिल रही है.
अलाव का सहारा:
स्थानीय लोग और पर्यटक ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. जगह-जगह जलते अलाव माउंट आबू की ठंडी रातों में गर्मी का एहसास दिला रहे हैं. ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों और चाय-कॉफी की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. ऐसे में पर्यटकों को सलाह दी जा रही है कि वे ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का पूरा इंतजाम करके आएं. माउंट आबू की यह सर्दी न केवल एक अनुभव है बल्कि इसे यादगार बनाने का मौका भी.