जयपुर : सांसद हनुमान बेनीवाल के घर का विद्युत कनेक्शन काटा गया है. नागौर स्थित आवास का विद्युत कनेक्शन काटा गया है. सांसद के बड़े भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम से कनेक्शन है.
2014 से लगातार विद्युत बिल जमा नहीं कराने की शिकायतें आ रही थी. 11 लाख 61 हजार 545 रुपए का विद्युत बिल बकाया था. विद्युत विभाग ने बकाया बिल को लेकर कई बार नोटिस भी भेजा था. लेकिन विद्युत बिल की बकाया राशि जमा नहीं कराने के चलते कनेक्शन काटा गया है.
घटनाक्रम को लेकर सांसद के भाई नारायण बेनीवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि विद्युत कनेक्शन उनके भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम से था. जो समझौता कमेटी में फिलहाल प्रकरण विचाराधीन है. राजनीतिक षड्यंत्र के चलते विद्युत कनेक्शन को काटा है. घर के बाहर लगे CCTV कैमरों से छेड़छाड़ हुई है,