MI vs DC: रन आउट की हैट्रिक ! दिल्ली की जीत बदली हार में, मुंबई ने रोमांचक मैच में 12 रनों से मारी बाजी

MI vs DC: रन आउट की हैट्रिक ! दिल्ली की जीत बदली हार में, मुंबई ने रोमांचक मैच में 12 रनों से मारी बाजी

नई दिल्लीः IPL में रविवार को डबल मुकाबलों ने फैंस में रोमांच भर दिया. कल दो मुकाबलों में बेंगलुरु और मुंबई ने जीत दर्ज की. सांसे रोक देने वाले मैच में मुंबई ने शानदार प्रदर्शन किया. दिल्ली के खिलाफ मुंबई ने रोमांचक मुकाबले से 12 रनों से दर्ज की जीत. दोपहर के मैच में बेंगलुरु ने राजस्थान पर 9 विकेट से जीत दर्ज की. जयपुर में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने 174 रन का लक्ष्य दिया था. जिसको बेंगलुरु ने मात्र 1 विकेट खोकर 17.3 ओवर में हासिल कर मैच को अपने नाम किया.

शाम के मुकाबले में तो अंत तक पेंच फंसा रहा और देखते ही देखते मुकाबला मुंबई के पाले में आ गया. मुकाबले में पहले खेलते हुए मुंबई ने 206 रन के लक्ष्य सेट किया. तिलक ने टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए खिलाड़ी अर्धशतक जड़के हुए 59 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए रोहित और रिकेल्टन ने शुरुआत दी. और दमदार ओपनिंग के साथ रिकेल्टन ने 41 रन बनाए. हालांकि रोहित ज्यादा योगदान नहीं दे सके. और 18 रन पर ही लौट गए. इसके बाद सूर्यकुमार और तिलक ने पारी को संभाला. सूर्यकुमार ने 28 गेंद में 40 रन लगाए. लेकिन अभी विस्फोटक बल्लेबाज का मैदान पर आना बाकी था. इसी दौरान नमन धीर ने एंट्री ली. और 17 गेंद में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रन जड़ दिए. इसके साथ ही टीम ने 205 रन लगाए. 

रन आउट की हैट्रिकः
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए पहला विकेट बिना खाता खोले की चला गया. और जेक फ्रेजर-मैकगर्क शून्य पर आउट. यहां से अभिषेक पोरेल का साथ देने करुण नायर क्रीज पर आए. और दोनों के बीच 119 रनों की साझेदारी हुई. करुण नायर में 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 89 रन बनाकर धूल उड़ा दी. वहीं पोरेल ने 33 बनाए. 12 ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद टीम ने संतुलन खो दिया. और देखते ही देखते बैक टू बैक विकेट चलते गए. कप्तान अक्षर पटेल और राहुल भी पिच पर टीक नहीं सके. इसके बाद 2 ओवर में 23 रनों की दरकार थी. वहीं बुमराह का एक ओवर बाकी था. ऐसे में ये काफी बड़ा चैलेंज था. लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि सब हैरान रह गए. और तीन गेंद पर तीन बल्लेबाज रन आउट हो गए. नतीजा मुंबई ने 12 रनों से मुकाबले में जीत दर्ज की. 

Advertisement