आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने नया बॉलिंग कोच किया नियुक्त, इस दिग्गज को मिली अहम जिम्मेदारी

आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने नया बॉलिंग कोच किया नियुक्त, इस दिग्गज को मिली अहम जिम्मेदारी

नई दिल्लीः आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस में बड़ा बदलाव किया गया है. टीम ने नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. पारस महाम्ब्रे को बतौर बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. जिसको लेकर टीम ने आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि पारस को बॉलिंग कोच बनाया गया है. उनका क्रिकेट करियर भी अच्छा रहा है. 

मुंबई के लसिथ मलिंगा भी हैं. मलिंगा के साथ अब पारस के आने से टीम के कोचिंग कोचिंग स्टाफ और मजबूत हो गया है. पारस इससे पहले भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. ऐसे में उन्हें टीम बतौर बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी दी गई है. 

पारस से पहले महेला जयवर्धने को भी अहम जिम्मेदारी मिली थी. वे टीम के हेड कोच हैं. और अब इसी कड़ी में टीम ने एक नई नियुक्ति के रूप में पारस महाम्ब्रे को टीम के साथ में जोड़ा है. 

बता दें कि पारस के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए टीम में ये जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले वो टी-20 वर्ल्ड़ कप 2024 में टीम के साथ रह चुके है. वहीं अगर उनके खुद के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले है. पारस ने फर्स्ट क्लास मैचों में 284 विकेट झटके हैं.