जयपुरः कामां में पहले कांग्रेस का प्रधान था और अब बीजेपी का बन गया है. निकाय और पंचायत चुनाव से पहले सत्ताधारी दल बीजेपी ने अपना रंग जमाया है. पंचायत उपचुनावों में प्रधान पद की तीन सीटों पर कब्जा जमाया है. बीजेपी इसे भजन लाल सरकार की नीतियों की जीत बता रही.
पंचायती राज और नगर निकाय उपचुनावों में सत्ताधारी दल ने अपनी ताकत दिखाई है. हाल ही में प्रधान पद की तीन सीटों पर बीजेपी का कमल खिला है. इससे पहले जिला परिषद, पंचायत समिति और नगर पालिका के कुल 19 वार्डों में उपचुनाव हुए थे. इनमें से 7 वार्डों पर भाजपा ने विजय प्राप्त की, जबकि कांग्रेस को केवल 6 सीटें ही मिल सकीं और शेष 6 सीटों पर अन्य प्रत्याशियों को सफलता मिली. उपचुनाव से पहले कांग्रेस के पास 19 सीटों में से 10 सीटें थीं, जो अब घटकर 6 पर सिमट गई हैं. कांग्रेस को 4 सीटों का नुकसान हुआ है, जबकि भाजपा ने अपना जनाधार बरकरार रखते हुए 7 सीटों पर विजय प्राप्त की.
-- पंचायती राज चुनाव के परिणाम --
कांमा,पहाड़ी और करौली मासलपुर में बीजेपी का प्रधान बना
कांमा में 11 कांग्रेस और 12 सीट BJP के पास थी
BJP की सुरज्ञान बनी प्रधान
पहाड़ी में पहले कांग्रेस थी अब बीजेपी का प्रधान बना
कांग्रेस समर्थित 12 बीजेपी के पास 14 वोट थे
करौली मासलपुर में प्रधान पद पर बीजेपी निर्विरोध जीती यहां पहले भी बीजेपी का प्रधान था
तीनों परिणामों पर गौर करे तो पहले कांग्रेस की दो थी
अब कांग्रेस की एक भी नहीं रही
उप प्रधान चुनाव में भी बीजेपी ने बाजी मारी
रामगंजमंडी में बीजेपी का उप प्रधान बना
बहरोड़ में कांग्रेस का था अब बीजेपी उप प्रधान पद पर विजय हुई
रिजल्ट पर गौर करे तो बीजेपी की एक सीट थी अब दो जीत पर विजय मिली
कांग्रेस की दो में से एक रह गई