नई दिल्लीः एशिया कप अपने आधे पड़ाव पर पहुंच चुका है. जिसमें टीमें ग्रुप स्टेज के मैच खत्म करके सुपर-4 में पहुंच गयी है और अब लड़ाई है. फाइनल की. इसके के बाद भारत को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. जहां राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम को आगे की रणनीति तय करनी है. इसी बीच श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी मुरली धरन ने द्रविड़ को लेकर बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि द्रविड़ उस सूची में शामिल है जो मेरी बॉलिंग को पकड़ने में विफल रहे. भारत के कई महान बल्लेबाज जैसे सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर उनकी गेंद को पढ़ लेते थे लेकिन द्रविड़ ऐसा नहीं कर सके थे. सचिन तेंदुलकर मेरी गेंद को बहुत अच्छी तरह पढ़ लेते थे लेकिन ज्यादा खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाते थे. ब्रायन लारा भी इसमें सफल रहे थे, लेकिन वह भी मेरी गेंदों को हिट नहीं कर सके थे.
धरन गेंद को टर्न कराना जानते थे- सचिन
इस दौरान मौजूद सचिन ने कहा कि मैं पहली बार 1992-93 में धरन से मिला था और तब से हम अच्छे दोस्त हैं. उनकी बॉलिंग को लेकर पूरी दुनिया जानती थी कि वह किस तरह से गेंद को स्पिन कराते थे. आप उन्हें एक्सप्रेसवे पर भी गेंदबाजी कराओगे तो वह गेंद को टर्न करा लेंगे. भले ही कैसी भी सतह हो.
बता दें मुरली धरन पर बनी रही फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान ये बात कहीं गयी. फिल्म 6 अक्तूबर 2023 को सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है. फिल्म में अभिनेता मधुर मित्तल 800 फिल्म में मुथैया मुरलीधरन का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में मधुर मित्तल के अलावा महिमा नांबियार, नरेन, नासिर, वेला राममूर्ति, रिथविक, अरुल दास और हरि कृष्णन की मुख्य भूमिकाएं हैं.