जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले में हिस्ट्रीशीटर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हिस्ट्रीशीटर रमेश ऊर्फ महाकाल की हत्या हुई है. कुल्हाड़ी और डंडों से मार-मारकर हत्या की गई थी.
#Jodhpur: हिस्ट्रीशीटर की हत्या का सनसनीखेज मामला आया सामने
— First India News (@1stIndiaNews) March 19, 2023
कुल्हाड़ी और डंडों से मार-मारकर की गई थी हत्या, हिस्ट्रीशीटर रमेश ऊर्फ महाकाल की हुई हत्या, DCP गौरव यादव के नेतृत्व में रातभर...@CP_Jodhpur pic.twitter.com/vh8GE4pH2c
DCP गौरव यादव के नेतृत्व में रातभर पुलिस जुटी रही. आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया. हत्या के मामले में रमेश ऊर्फ महाकाल आरोपी था.
आपसी रंजिश के चलते बदला लेने के लिए हत्या की आशंका जताई जा रही है. राजीव गांधी पुलिस थाना टीम मामले की जांच कर रही है. पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ मॉनिटरिंग कर रहे. पुलिस कुछ देर में मामले का खुलासा कर सकती है.