नई दिल्ली : मजहब आपस में बैर रखना नहीं सिखाता है. प्रयागराज महाकुंभ में गंगा-जमुनी तहजीब नजर आई. देश-विदेश से आए कई मुस्लिमों ने संगम में डुबकी लगाई है. वहीं पैरामिलिट्री फोर्स के मुस्लिम जवान भी पहरा दे रहे हैं.
मुस्लिम जवानों का कहना कि मुल्क हमारा, महाकुंभ भी हमारा है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा में हम अपनी जान की बाजी लगा देंगे. महिला पार्षद असमा भक्तों के लिए अलाव का इंतजाम कर रहीं हैं. जम्मू-कश्मीर तक के जवान कुंभनगरी की सुरक्षा में पहुंचे हैं.
पुलिस, CRPF, RAF, PAC समेत अन्य फोर्स और सुरक्षा एजेंसियों में मुस्लिम अधिकारी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अकरम अली, मो.अफसर मेला क्षेत्र में फ्लैग मार्च में शामिल हुए. बम डिस्पोजल टीम का हिस्सा बनकर हर क्षेत्र पर नजर रखे हैं.
बता दें कि इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में स्नान करने का अनुमान है. महाकुंभ, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला कहा जाता है, हर 12 वर्षों में आयोजित होता है. संगम के पवित्र जल में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति और जीवन के कष्टों का निवारण होने की मान्यता है.
इस बार के महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं का खास ध्यान रखा है. महाकुंभ का यह आयोजन भारतीय संस्कृति और धर्म का अहम हिस्सा है, जो पूरे विश्व से श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है.