चिकित्सा विभाग में म्यूचुअल आवेदनों को मिलेगी तबादलों में तवज्जो ! चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने पेश की अलग नजीर

चिकित्सा विभाग में म्यूचुअल आवेदनों को मिलेगी तबादलों में तवज्जो ! चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने पेश की अलग नजीर

जयपुरः चिकित्सा विभाग में म्यूचुअल आवेदनों को तबादलों में तवज्जो मिलेगी. तबादलों को लेकर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने अलग नजीर पेश की है. तबादलों में पारदर्शिता के लिए पूरी प्रक्रिया की विभाग स्तर पर गाइडलाइन तैयार की गई है. मंत्री खींवसर ने कहा कि तबादले पूरी पारदर्शिता से होंगे. 

जो लोग लम्बे समय से एक ही सीट्स पर जमे, उन्हें नई जिम्मेदारी देने का प्रयास करेंगे. इसके अलावा जो बरसों से बाड़मेर, जैसलमेर जैसे दूरदराज जिलों में सेवाएं दे रहे. उन्हें भी घर के पास पोस्टिंग देने का विभाग के स्तर पर प्रयास किया जाएगा. खींवसर ने कहा कि कोई भी कर्मचारी पारस्परिक तबादले चाहते, उनका स्वागत है. ऐसे कार्मिकों के आवेदन को तत्काल प्रभाव से निस्तारित किया जाएगा.