जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में धमाकेदार विस्फोट, जमीन में हुआ बड़ा गड्ढा

हीरानगर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक गांव में एक शक्तिशाली विस्फोट होने से जमीन में एक बड़ा गड्ढा हो गया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि यह एक आईईडी विस्फोट प्रतीत होता है. ऐसा संदेह है कि आईईडी को एक ड्रोन द्वारा ले जाया जा रहा था और सीमा के करीब वह गलत स्थान पर गिर गया. कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शिवदीप सिंह जम्वाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे विस्फोट की सूचना मिली.

डेढ़ घंटे के बाद विस्फोट स्थल का पता चल पाया:
सीमा चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित सानियाल गांव निवासी एवं खंड विकास समिति (बीडीसी) के अध्यक्ष राम लाल कालिया ने कहा कि बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे हमने विस्फोट की आवाज सुनी. मैंने चौकी प्रभारी को सूचित किया जिन्होंने विस्फोट की आवाज सुने जाने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि डेढ़ घंटे के बाद विस्फोट स्थल का पता चल पाया. विस्फोट से एक खेत में एक बड़ा गड्ढा हो गया है. सोर्स-भाषा