नागौर: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर नागौर इकाई ने कार्रवाई करते हुए एक पटवारी और दलाल को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पटवारी कुलदीप विश्नोई पटवार मण्डल ढींगसरा, तहसील खींवसर में कार्यरत है. उसके दलाल सुरेश राम को परिवादी से 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे एसीबी टीम ने हाथों गिरफ्तार किया है.
पिछले दिनों एसीबी की नागौर इकाई को परिवादी से शिकायत मिली थी कि फसल खराबा बावत मुआवजा दिलवाने की एवज में पटवारी कुलदीप विश्नोई उससे 16 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है.जिस पर एसीबी नागौर इकाई के पुलिस निरीक्षक नरेश चौहान के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर एसीबी टीम ने आज योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया.
एसीबी की टीम ने कुलदीप विश्नोई को उसके दलाल सुरेश राम के माध्यम से परिवादी से 12 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा.