नागपुर : नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड गिरफ्तार कर लिया गया है. हिंसा का मास्टरमाइंड फहीम शमीम गिरफ्तार किया गया है. फहीम गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ चुका है. फहीम शमीम पर भीड़ को उकसाने का आरोप है. फहीम शमीम 21 मार्च तक पुलिस कस्टडी में है.
नागपुर हिंसा मामले में पुलिस ने कई खुलासे किए हैं. पुलिस के मुताबिक ज्यादातर दंगाई मस्जिद में इफ्तार में शामिल थे. इफ्तारी के बाद हिंसा में शामिल हुए. नागपुर हिंसा में अब तक 5 FIR दर्ज हो चुकी है. वहीं 50 गिरफ्तारी हो चुकी है. 36 आरोपियों को 21 मार्च तक पुलिस हिरासत में लिया गया है.
बता दें कि महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार को औरंगजेब कब्र को लेकर विवाद हो गया. कई इलाकों में झड़प हो गई है. महाल इलाके में 2 गुट आपस में भिड़े है. जहां VHP,बजरंग दल के प्रदर्शन क बाद झड़प हो गई. उग्र भीड़ ने दो जेसीबी फूंकी दी. हिंसक झड़प में कई पुलिसवाले भी घायल हुए है. पथराव में 12 से 15 पुलिसकर्मी घायल हुए है. नागपुर में हिंसा के बाद 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया. लाके में पुलिसबल तैनात किया गया. 20 से ज्यादा पुलिस टीमों का गठन किया गया.