गृह मंत्री अमित शाह बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यम वर्ग के सपने पूरे किए

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले नौ साल में नए शैक्षणिक संस्थान खोलकर, रियायती दरों पर घर मुहैया कराकर और लाखों रोजगार सृजित करके मध्यम वर्ग के सपनों को पूरा किया है.

शाह ने कहा कि मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल में मध्यम वर्ग की आर्थिक स्थिति तेजी से बेहतर हुई है. उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नौ वर्ष के काल में मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करने का सशक्त आधार रखा है. चाहे बच्चों के लिए उत्कृष्ट व नए शैक्षणिक संस्थान खोलना हो, उन्हें सब्सिडी वाले घर सौंपना हो, या लाखों नौकरियां सृजित करना हो, मोदी जी ने उनके सपनों को पूरा किया है.

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि कर छूट की सीमा बढ़ाकर सात लाख रुपये करने, जन औषधि के माध्यम से सस्ती दवाएं व बीमा प्रदान करने और ‘उड़ान’ योजना के तहत सस्ती यात्रा की सुविधा देकर प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यम वर्ग का आर्थिक रूप से समर्थन किया है. सोर्स- भाषा