तीसरी बार लगातार NDA सरकार, 9 जून को नरेंद्र मोदी ले सकते हैं प्रधानमंत्री पद की शपथ, ये है बड़ी वजह

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सबसे ज्यादा 240 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं कांग्रेस ने  99 सीटों पर जीत हासिल की है. नतीजों के मुताबिक, एनडीए को लगभग 295 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं इंड‍िया गठबंधन को इस चुनाव में 233 सीटें म‍िलती नजर आ रही हैं.

चुनावी नतीजों के साफ होते ही अब सरकार बनाने की तैयार‍ियां भी शुरू हो गई हैं. जिसको लेकर राष्‍ट्रपत‍ि भवन की ओर से बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अगली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राष्ट्रपति भवन 5 से 9 जून तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा.

राष्‍ट्रपत‍ि भवन भवन की ओर से जारी बयान की अगर मानें तो जल्द ही नई सरकार शपथ ग्रहण कर सकती है. तो वहीं आज राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मोदी कैबिनेट को आज फेयरवेल डिनर भी देंगी. इस भोज का आयोजन राष्ट्रपति भवन में रात 8 बजे से होगा. गौरतलब है कि कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून, 2024 को पूरा हो रहा है. यानी 16 जून से पहले नई सरकार का गठन हो जाएगा.