राजसमंद: राजसमंद जिले के देवगढ़ के करणी माता ग्राउंड मे कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे . ऐसे में भारतीय जनता पार्टी पीएम की सभा की तैयारी में जुट गई है और तैयारों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है .
वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है . प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस अधिकारियों ने आज हेलीपैड सहित सभा स्थल का जायजा लिया और तैयारी को अंतिम रूप दिया. पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब 2000 पुलिसकर्मी सहित पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे .
पीएम मोदी की सुरक्षा एजेंसी एसपीजी 2 दिन पूर्व ही देवगढ़ पहुंच चुकी है और हेलीपैड सहित सभा स्थल को अपने सुरक्षा घेरे में ले चुकी है.