झालावाड़ : नरेश मीणा को भवानीमंडी पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस नरेश मीणा को लेकर सदर थाने पहुंची. 25 जुलाई को नरेश मीणा ने SRG अस्पताल में प्रदर्शन किया था.
कल गंगाधर में जमानत होने के बाद आज फिर गिरफ्तार किया है. डीएसपी हर्षराज सिंह ने पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया. अवकाश कालीन मजिस्ट्रेट एसीजेएम मीनाक्षी व्यास के समक्ष नरेश मीणा को पेश किया.
जहां से नरेश मीणा को अदालत ने 13 दिन के लिए जेल भेज दिया. अदालत से जेल जाते समय नरेश मीणा ने कहा कि मुझे जबरदस्ती फंसाया जा रहा है. पहले भी लोग धरने पर बैठे थे. बच्चों के लिए लड़ता रहूंगा. एक करोड़ का मुआवजा मिले. परिवार से कहा है मेरी रिहाई पर ध्यान न दे. यहां भेदभाव नहीं चलेगा.