झुंझुनूं : नारनौल में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में खेतड़ी के तीन युवकों की मौत हो गई है. तीनों युवक बाइक पर बैठकर शादी में शामिल होने खेतड़ी के ठाठवाड़ी जा रहे थे.
निजामपुर रोड पर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से युवकों की बाइक टकराई, हादसे में जमालपुर निवासी मनोज कुमार उसका छोटा भाई निरंजन और उनके साथी दीपक गुर्जर की मौत हो गई है.
मनोज और निरंजन नारनौल में कपड़े की दुकान में काम करते थे. वहीं दीपक वहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था.