मुंबई : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का मुद्दा समय-समय पर सामने आता रहता है. कोई ना कोई कलाकार अपने साथ हुई घटना के बारे में बात करता है. अब साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) को अपनी आपबीती सुनाते हुए देखा गया. एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के मुद्दे पर खुलकर बात की है और बताया कि उनके साथ क्या-क्या हुआ है.
कास्टिंग काउच के मुद्दे पर बात करते हुए नयनतारा ने बताया कि एक प्रोड्यूसर ने उनसे फिल्म के बदले कुछ मांगे रखी थी. लेकिन एक्ट्रेस ने इन मांगों को ठुकरा दिया. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया है कि किसने उन्हें यह ऑफर दिया था.
नयनतारा पहली ऐसी सुपरस्टार नहीं है जिन्होंने इस बात का खुलासा किया है. रणवीर सिंह और कंगना रनौत जैसे सितारे भी ये दंश झेल चुके हैं और साउथ इंडस्ट्री भी इस कलंक से नहीं बच सकी है. टेलीविजन इंडस्ट्री में भी इस तरह के मामले सुनने में आए हैं.