नई दिल्लीः NCR में प्रदूषण लोगों के लिए दम घोटों बनता जा रहा है. शहर में प्रदूषण ने हवा में जहर घोल दिया है. ऐसे में इसको लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. नोएडा,गाजियाबाद में ऑटो डीजल पर रोक लगा दी गई है.
दोनों जिलों में डीजल ऑटो रिक्शा बैन किए गए है. अगले साले बागपत और मेरठ में भी बै किए जाएंगे. 31 दिसंबर के बाद से रोक लगेगी.