जयपुरः 850 पदों पर ग्राम विकास अधिकारी भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जारी है. जिसमें अभी तक 3 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है. 19 जून से भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई तक तय की गई है.
वहीं 31 अगस्त को ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा प्रस्तावित है. ग्राम विकास भर्ती परीक्षा CET स्नातक बेस्ड होगी. इसके अलावा आयु, सैलरी और योग्यता सहित तमाम जानकारी आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है.
ऐसे करें अप्लाईः
सबसे पहले होम पेज पर क्लिक करे.
भर्ती नोटिफिकेशन पर जाएं.
फॉर्म में योग्यता सहित तमात जानकारी भरें.
दस्तावेज सत्यापित करें.