Israel and Hamas War: गाजा सिटी पर हमले में करीब 500 लोगों की मौत, नेतन्याहू ने कहा- आईडीएफ का नहीं है इसमें कोई हाथ

Israel and Hamas War: गाजा सिटी पर हमले में करीब 500 लोगों की मौत, नेतन्याहू ने कहा- आईडीएफ का नहीं है इसमें कोई हाथ

नई दिल्लीः इजराइल और हमास में जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच खबर सामने आयी है कि गाजा सिटी के अल-अहली अस्पताल में हुए विस्फोट में कम से कम 500 लोग मारे गए है. गाजा में सत्तारूढ़ हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है. प्रवक्ता ने कहा कि अभी भी अस्पताल की ध्वस्त इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है.

हालांकि ये हमला किसने किया है ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. इजराइल इस हमले के लिए हमास को जिम्मेदार ठहरा रहा है. जबकि हमास का कहना है कि इस हमले में उसका कोई हाथ नहीं है. 

इजराइली सेना ने एक वीडियो फुटेज जारी करते हुए कहा कि इजराइल को निशाना बनाकर दागा गया रॉकेट शाम 7 बजे पर मिसफायर हो गया और फट गया. ठीक उसी वक्त गाजा में एक अस्पताल पर हमला हुआ.
   
नेतन्याहू ने किया ट्वीटः
वहीं अब इजारइल के प्रधानमंत्री का नेतन्याहू ने हमले पर ट्वीट कर कहा है कि पूरी दुनिया को यह पता होना चाहिए कि गाजा के बर्बर आतंकवादियों ने ही गाजा के अस्पताल पर हमला किया है आईडीएफ का इसमें कोई हाथ नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की उन्होंने अपने बच्चों की भी हत्या कर दी. 

दोनों के बीच युद्ध को बीत चुके 12 दिनः
गौरतलब है कि इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे है. आज युद्ध अपने 12 वें दिन में प्रवेश कर चुका है. इस बीच दोनों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ चुका है. मिली जानकारी के मुताबिक युद्ध में अब तक इजराइल के 1400 लोगों की मौत हो चुकी है और 4,399 घायल है. जबकि गाजा पट्टी में कुल 3500 लोगों की मौत हो चुकी है और 12000 घायल है. आपको बता दें कि हमास समूह ने दावा किया है कि इजराइली सेना ने कल रात करीब 10:30 के दौरान अल अहली हॉस्पिटल पर हवाई हमला किया, जिसमें 500 लोगों की मौत हो गई.