टीम में कुछ अहम बदलाव की जरूरत, टी20 सीरीज हारने पर बोले राहुल द्रविड़

नई दिल्लीः रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला गया. फ्लोरिड़ा के ग्रांउड़ पर खेले गये मैच में कैरेबियाई टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया. ऐसे में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि कभी कभी सभी फॉर्मेटों में अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं होता. 

द्रविड़ ने कहा कि हमने टेस्ट और वनडे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया. टी20 नें भी एक समय हम सीरीज में बराबरी के स्थान पर आ गये थे लेकिन अंतिम मैच में मिली हार ने हमारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी कई गलतियां रही हालांकि ये एक पूरी टीम है जिसमें अभी कई सुधारों की जरूरतों है.

हमें बल्लेबाजी में गहराई लाने की जरूरत- द्रविड़
उन्होंने कहा कि हमारे पास टीम में ज्यादा बदलान करने का मौका नहीं था. इसके चलते हमें ये हार का सामना करना पड़ा. हालांकि हम आने वाली सीरीजो को मध्यनजर रखते हुए सुधार करने की कोशिश करेंगे. सबसे ज्यादा हमें बल्लेबाजी में गहराई लाने की जरूरत है. बिना गेंदबाजी को कमजोर किये. ताकि टीम में दोनों का अनुपात बना रहे.