23 जून को दोबारा आयोजित होगी NEET परीक्षा, जानें कौनसे स्टूडेंट्स को देना होगा एग्जाम

23 जून को दोबारा आयोजित होगी NEET परीक्षा, जानें कौनसे स्टूडेंट्स को देना होगा एग्जाम

नई दिल्लीः NEET परीक्षा मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. ग्रेस मार्क्स पाने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा दोबारा होगी. ऐसे में NTA ने 1563 छात्रों का रिजल्ट रद्द किया है. 23 जून को परीक्षा दोबारा आयोजित होगी. जिन्हे ग्रेस मार्क्स दिए गए है. 

NEET परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट में NTA ने प्रस्ताव रखा. 1563 उम्मीदवारों को ग्रेस अंक देने का निर्णय वापस ले लिया है. उम्मीदवारों को 23 जून को फिर से परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा. इसके नतीजे 30 जून को आएंगे. परीक्षा नहीं देने पर ग्रेस अंक लागू रहेंगे. हालांकि SC ने 6 जुलाई को होने वाली काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार किया है. 

इस प्रकार ये भी साफ हो गया है कि परीक्षा रद्द करने की स्टूडेंट्स की मांग के बीच अब 1563 उम्मीदवारों की परीक्षा दोबारा आयोजित कराई जाएगी. कोर्ट ने केवल इन स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा फिर से आयोजित करने की बात कही है.