NEET-UG परीक्षा मामला: सुप्रीम कोर्ट का NTA को नोटिस, CBI जांच की मांग को लेकर भी मांगा जवाब

NEET-UG परीक्षा मामला: सुप्रीम कोर्ट का NTA को नोटिस, CBI जांच की मांग को लेकर भी मांगा जवाब

नई दिल्ली: NEET-UG परीक्षा मामले में दायर अन्य याचिकाओं पर भी सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और NTA को नोटिस भेजा है. सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस का दो हफ्ते में जवाब मांगा है. याचिका में पूरे मामले की जांच CBI से कराने की मांग की गई है.

मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी. सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिकाओं को भी पुरानी याचिका के साथ टैग किया है. अब 8 जुलाई को एक साथ सभी याचिका पर सुनवाई होगी. 

जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच में सुनवाई हुई. याचिका में पेपर लीक और बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया गया है. हितेन सिंह कश्यप व अन्य उम्मीदवारों ने याचिका दायर की है. याचिकाकर्ताओं ने परीक्षा केंद्र में हेराफेरी का भी आरोप लगाया है.