बालोतराः बालोतरा में मिनी बस चालक की लापरवाही सामने आई है. लूणी नदी की रपट पर बहते पानी में बस उतारी. नदी के पानी के वेग से बस रपट से नीचे उतरी. गनीमत रही की बस पलटी नहीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
आधा दर्जन सवारियां बस में सवार थी. स्थानीय ग्रामीणों ने क्रेन की सहायता से बस को सुरक्षित बाहर निकाला. प्रशासन की बार-बार अपील के बाद भी लापरवाही बरती जा रही है. बायतू से करना भूंका के बीच चल रही बस का वीडियो सामने आया है. हालांकि फर्स्ट इंडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
बालोतरा में मिनी बस चालक की लापरवाही आई सामने:
-लूणी नदी की रपट पर बहते पानी में उतारी बस
-नदी के पानी के वेग से बस रपट से नीचे उतरी
-गनीमत रही की बस पलटी नहीं, अन्यथा हो सकता था बड़ा हादसा
-बस में सवार थी आधा दर्जन सवारियां
-स्थानीय ग्रामीणों ने क्रेन की सहायता से बस को सुरक्षित बाहर निकाला
-प्रशासन की बार-बार अपील के बाद भी बरती जा रही लापरवाही
-बायतू से करना भूंका के बीच चल रही बस का वीडियो आया सामने
-हालांकि फर्स्ट इंडिया नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि