जयपुर: VIDEO: 26 मार्च से नया फ्लाइट शेड्यूल ! 2 नए शहरों के लिए शुरू होगी सीधी फ्लाइट, देखिए ये खास रिपोर्ट

VIDEO: 26 मार्च से नया फ्लाइट शेड्यूल ! 2 नए शहरों के लिए शुरू होगी सीधी फ्लाइट, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: 26 मार्च से जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का नया शेड्यूल लागू हो जाएगा. 26 मार्च से देश के 2 शहरों के लिए पहली बार सीधी फ्लाइट मिल सकेंगी. ये दोनों छोटे एयरपोर्ट हैं उत्तर प्रदेश का बरेली और उत्तराखंड का पंतनगर. अप्रैल माह से भोपाल के लिए भी सीधी फ्लाइट उपलब्ध होगी. अभी तक जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का विंटर शेड्यूल चल रहा है और अब 26 मार्च से देशभर के सभी एयरपोर्ट पर नया फ्लाइट शेड्यूल लागू होगा.

सर्दियों में पर्यटन सीजन होने के चलते विंटर शेड्यूल में फ्लाइट्स की संख्या अधिक रहती है. वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 61 फ्लाइट संचालित हो रही हैं, लेकिन समर शेड्यूल में फ्लाइट्स की संख्या आंशिक रूप से कम होगी. समर शेड्यूल में कुल 60 फ्लाइट चलेंगी. इनमें 54 घरेलू फ्लाइट और 6 इंटरनेशनल फ्लाइट संचालित होंगी. 26 मार्च से जयपुर एयरपोर्ट से आधा दर्जन फ्लाइट बंद हो जाएंगी. इसके अलावा 5 नई फ्लाइट शुरू होंगी. दरअसल अभी देश के 20 शहरों के लिए फ्लाइट संचालित हो रही हैं. समर शेड्यूल में देश के 22 शहरों के लिए फ्लाइट उपलब्ध होंगी. जैसलमेर की सीधी एयर कनेक्टिविटी बंद हो चुकी है. जबकि भोपाल, बरेली और पंतनगर के लिए सीधी एयर कनेक्टिविटी शुरू हो जाएगी.  

समर शेड्यूल में ये फ्लाइट होंगी बंद:
- इंडिगो की सुबह 8:30 बजे दिल्ली की फ्लाइट 6E-6221 बंद
- इंडिगो की शाम 7:10 बजे दिल्ली की फ्लाइट 6E-7404 होगी बंद
- स्पाइसजेट की सुबह 8:35 बजे मुम्बई की फ्लाइट SG-279 होगी बंद
- गो फर्स्ट की सुबह 8:15 बजे मुम्बई की फ्लाइट G8-389 होगी बंद
- इंडिगो की रात 9 बजे मुम्बई की फ्लाइट 6E-5226 होगी बंद
- स्पाइसजेट की सुबह 11:35 बजे जैसलमेर की फ्लाइट SG-4018 हुई फरवरी में बंद
- स्पाइसजेट की सुबह 7:25 बजे उदयपुर की फ्लाइट SG-2973 हुई फरवरी में बंद

ये 5 नई फ्लाइट होंगी शुरू:
- पंतनगर के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E-7482 दोपहर 1:25 बजे जाएगी
- बरेली के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E-7478 सुबह 9:50 बजे जाएगी
- पुणे के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-2964 सुबह 5:25 बजे जाएगी
- चंडीगढ़ के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E-7404 दोपहर 1:30 बजे जाएगी
- भोपाल के लिए 13 अप्रैल से फ्लाइट 6E-7468 शाम 5:10 बजे जाएगी 

इसके अलावा करीब एक दर्जन फ्लाइट ऐसी भी हैं, जिनके या तो नंबर में बदलाव होगा या फिर शेड्यूल में आंशिक रूप से बदलाव लागू होगा. समर शेड्यूल में भी इंडिगो एयरलाइन की ही फ्लाइट सबसे ज्यादा चलेंगी. समर शेड्यूल में इंडिगो एयरलाइन करीब 33 फ्लाइट संचालित करेगी.

जानिए, किस शहर के लिए कितनी फ्लाइट मिलेंगी:
- मुंबई के लिए 9 फ्लाइट, दिल्ली के लिए 7 फ्लाइट चलेंगी
- बेंगलूरु के लिए 6 फ्लाइट, हैदराबाद के लिए 4 फ्लाइट चलेंगी
- कोलकाता के लिए 3 फ्लाइट, चेन्नई के लिए 1 फ्लाइट चलेगी
- अहमदाबाद के लिए 4 फ्लाइट, पुणे के लिए 3 फ्लाइट चलेंगी
- चंडीगढ़ के लिए 3 फ्लाइट, गोवा के लिए 2 फ्लाइट चलेंगी
- सूरत, इंदौर, देहरादून, उदयपुर, बरेली, पंतनगर, भोपाल के लिए एक-एक फ्लाइट
- अमृतसर, लखनऊ, गुवाहाटी, भुबनेश्वर और जोधपुर के लिए भी एक-एक फ्लाइट

और पढ़ें