नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंची नई मेहमान, पुणे के राजीव गांधी जूलॉजिकल पार्क से लाई गई बाघिन 'भक्ति'

जयपुर: आज नारगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में सुबह एक नए मेहमान ने दस्तक दी. पुणे के राजीव गांधी जूलॉजिकल पार्क से जयपुर लाई गई साढ़े सात वर्षीय बाघिन 'भक्ति' ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एंट्री ली. 

उपवन संरक्षक जगदीश गुप्ता की मौजूदगी में बाघिन को कराल में शिफ्ट किया गया. वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर और टीम आज सुबह 8:30 बजे बाघिन को लेकर नारगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंचे. इसके बाद बाघिन के मल मूत्र का सैंपल लिया गया और उसे कराल में शिफ्ट कर दिया गया. 

बाघिन को अभी 21 दिन क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा इसके बाद इसका यहां पहले से मौजूद बाघ शिवाजी के साथ जोड़ा बनाने का प्रयास किया जाएगा. इधर वन विभाग एक नर बाद को लाने के भी प्रयास कर रहा है ताकि शीघ्र शुरू होने वाली नाहरगढ़ टाइगर सफारी में इस जोड़े को छोड़ा जा सके.