लोकसभा में आज पेश होगा नया आयकर विधेयक, नया विधेयक प्रवर समिति के सुझाए सभी 285 संशोधनों को करेगा शामिल

लोकसभा में आज पेश होगा नया आयकर विधेयक, नया विधेयक प्रवर समिति के सुझाए सभी 285 संशोधनों को करेगा शामिल

नई दिल्ली : लोकसभा में आज नया आयकर विधेयक पेश होगा. नया विधेयक प्रवर समिति के सुझाए सभी 285 संशोधनों को शामिल करेगा. बैजयंत पांडा की अध्यक्षता वाली प्रवर समिति ने संशोधनों को मंजूरी दी थी.  

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि गत छह महीने की मेहनत बेकार नहीं जाएगी. सभी सुझाव नए बिल में शामिल होंगे. केंद्र ने आयकर विधेयक 2025 को 13 फरवरी 2025 को लोकसभा में पेश किया था.  

विधेयक की जांच के लिए 31 सदस्यीय प्रवर समिति बनाई गई थी. नये विधेयक से प्रत्यक्ष कर नियमों का आधुनिकीकरण होने, प्रक्रियाओं को सरल बनाने तथा कर प्रबंधन में दीर्घकालिक चुनौतियों से निपटने की उम्मीद है.